बच्चियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे, आरोपियों को सख्त सजा मिलेगी: यूपी डीजीपी

लखनऊ

FB IMG 1560188621734 - बच्चियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं करेंगे, आरोपियों को सख्त सजा मिलेगी: यूपी डीजीपी

लखनऊ यूपी 

  • अलीगढ़ में मासूम की हत्या व हमीरपुर में छात्रा के अपहरण, दुष्कर्म और हत्या से निशाने पर आई प्रदेश की कानून व्यवस्था पर यूपी के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि बच्चियों के खिलाफ अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलेगी।
  • उन्होंने कहा, प्रदेश पुलिस पूरी संवेदनशीलता से काम कर रही है और इन मामलों में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर साक्ष्य इकट्ठा कर लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों की बैठक बुलाई है।
  • वहीं, अलीगढ़ कांड में अल्पसंख्यकों में डर की भावना बढ़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस प्रदेश के प्रत्येक नागरिक के लिए उत्तरदायी है। किसी को भी डरने की जरूरत नहीं। पुलिस प्रदेश की जनता की सुरक्षा करने में सक्षम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *