बच्चा चोर समझकर लोगो ने एक व्यक्ति को पीटा, जाँच के बाद पुलिस ने छोड़ा

रुदौली - अयोध्या

20190905 092816 - बच्चा चोर समझकर लोगो ने एक व्यक्ति को पीटा, जाँच के बाद पुलिस ने छोड़ारुदौली, अयोध्या

रुदौली नगर में एक व्यक्ति को बच्चा चोर समझ कर पीट दिया गया और लोगो ने पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार को नगर के मोहल्ला शेखाना में पुरानी सब्जी मंडी के पास एक युवक को कुछ लोगो ने बच्चा चोर समझ कर गोहार लगा दी और देखते ही देखते लोगो की भीड़ लग गई और उसे मारने लगे।वही कुछ लोग बचाने में भी लगे रहे इसकी सूचना पुलिस को दी गई।रुदौली पुलिस उसे कोतवाली ले आई यहाँ पूछताछ के बाद पता चला कि वह व्यक्ति अजय कुमार है जो बाँदा का रहने वाला है और किसी एडवरटाइज कम्पनी में काम करता है।पुलिस के मुताविक वह नगर में विज्ञापन के लिए दीवार देख रहा था इसी बीच कुछ लोगो ने बच्चा चोर समझकर शक के आधार पर उसे पकड़ लिया वही तलाशी लेने पर उसके बैग में कम्पनी के कागजात व कुछ दवा भी मिली है।किला चौकी प्रभारी संतोष त्रिपाठी ने बताया कि कोई मामला नही है हिरासत में लिए गए अजय कुमार की तहकीकात कर छोड़ दिया जाएगा।वही इसके साथ मारपीट करने वालो को चिन्हित किया जाएगा।उन्होंने लोगो को अफवाहों से बचने की सलाह दी।उधर कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि कोई मामला हो तो पुलिस को सूचित करें किसी अफवाह पर ध्यान न दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *