बच्चा चोरी के आरोप में रिपोर्ट दर्ज।
अयोध्या।
नगर कोतवाली क्षेत्र के देवकाली बाईपास स्थित देवांश अस्पताल के डॉक्टर पर बच्चा चोरी के चर्चित आरोप के मामले में नगर कोतवाली पुलिस रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस ने पीड़ित महिला के पति की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की है। जिसमें एक निजी अस्पताल की डॉक्टर नेहा और अन्य अज्ञात को नामजद किया गया है।
इनायत नगर थाना क्षेत्र के कहुआ गांव निवासी अतुल दुबे का कहना है कि वह मजदूरी पेशा व्यक्ति है। अपनी पत्नी काजल को पैसों के लिए जिला महिला अस्पताल लाया था वहां पर मिले एक शख्स ने उसको सस्ते में प्रसव कराने का झांसा दिया और देवास अस्पताल ले आया। 5 जून को अस्पताल में ऑपरेशन से लड़की हुई तथा अस्पताल प्रशासन ने बच्चे की हालत क्रिटिकल बताते हुए उसे आईसीयू में रखवा दिया तथा बाद में पत्नी को डिस्चार्ज कर दिया।
उसने बच्चा देने की मांग की तो उसको दौड़ाया जाता रहा और बाद में अस्पताल की डॉक्टर नेहा ने उसको धमकाना शुरू कर दिया कि भाग जाओ नहीं तो जेल भिजवा देंगे।
अस्पताल संचालिका ने लगाया था फर्जी शिकायत का आरोप आईसीयू में रखने के बहाने अस्पताल प्रशासन की ओर से 2 महीने तक बच्चा नहीं दिए जाने पर पीड़ित ने गुरुवार को शिकायत नगर कोतवाली पुलिस से की थी। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने अस्पताल संचालिका डॉ साक्षी द्विवेदी को बुलाकर पूछताछ की थी तो उन्होंने अपने अस्पताल में प्रसव होने की बात से ही इंकार कर दिया था। आरोप लगाया था कि पीड़ित महिला 2 महीने पहले उनके यहां नौकरी मांगने आई थी तो उन्होंने रख लिया तथा 15 दिन नाइट ड्यूटी दी थी। इस दौरान उसका पति शराब पीकर अस्पताल आता था और गाली गलौच, बवाल करता था इसलिए उन्होंने महिला को नौकरी से निकाल दिया। इसी को लेकर परिवार की ओर से बच्चा चोरी का फर्जी आरोप लगाया जा रहा है।