बगैर डिग्री चल रही क्लीनिक नशे की दवाएं बेचने का आरोप, जांच के लिए सीएमओ ने बनाई कमेटी।
अयोध्या।
अयोध्या शहर के साहबगंज में अवैध रूप से बगैर डिग्री के एक व्यक्ति पर काफी समय से क्लीनिक चला रहा है। क्लीनिक पर ही नशे की दवाएं बेचने का आरोप लगाया गया है।शिकायत के बाद सीएमओ ने झोलाछाप के नोडल अधिकारी को जांच सौंपी है।
सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में बताया कि एक व्यक्ति पानी की टंकी के पास अवैध रूप से मेडिकल स्टोर व दवाखाना चला रहा है। उनके पास मेडिकल संबंधी कोई डिग्री नहीं है। वह प्रतिबंधित नशीली दवाएं भी बेचते हैं और गर्भपात करते हैं।
विभाग के जिम्मेदार लोगों को धन, बल के प्रभाव में लिया है, जिससे उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। पूर्व में इसकी शिकायत सीएमओ से की थी, जिसकी जांच कराई गई, लेकिन जांच अधिकारी उक्त दवाखाने पर चाय-नाश्ता करके चले गए। उस मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट भी नहीं है। दवाखाना पर व्यवसायिक बिजली कनेक्शन नहीं लिया गया है।
सीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि झोलाछाप के नोडल अधिकारी डॉ. राममणि शुक्ला को संबंधित क्लीनिक/मेडिकल स्टोर की जांच करके तीन दिन में जांच आख्या मांगी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।