✍नितेश सिंह, अयोध्या
- बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रजौरा गांव में बकरी चराने गई 40 वर्षीय महिला तीन महिलाओं ने दो युवकों के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दी जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गई है।
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला का शव कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराने के उपरांत पोस्टमार्टम को भेज दिया है पुलिस ने मामले में आरोपी एक महिला को भी गिरफ्तार कर लिया है। - प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के रजौरा गांव निवासी शिव कुमार पासी बीकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि उसकी 40 वर्षीय पत्नी श्यामा देवी शनिवार को दोपहर करीब 12 बजे बकरी चराने गई थी। उसी स्थल पर पहले से ही गांव की ही महिला कमलेश पत्नी श्यामू श्यामू की लड़की कंचन तथा अर्चना एवं युवक विनोद तथा मनोज मौजूद थे। जहां शिव कुमार की पत्नी कमलेश के घर आई एक अपरिचित लड़की के बारे में जानकारी चाहा था मौके पर मौजूद उपरोक्त लोग आपे से बाहर हो गए थे और भद्दी भद्दी गालियां देते हुए उसकी पत्नी से अभद्रता करने लगे थे।
- जिसका उसकी पत्नी ने जब विरोध किया तब उपरोक्त लोगों ने मिलकर उसकी पत्नी श्यामा देवी की जमकर पिटाई कर दी जिससे वह मरणासन्न हो गई घटना की जानकारी पाकर उसका पति मौके पर पहुंचा और इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जा रहा था कि रास्ते में ही दबंगों की पिटाई से घायल महिला श्यामा देवी ने दम तोड़ दिया और मौत हो गई।
- मामले में मारी गई महिला श्यामा देवी के पति ने मुकदमा कायम किए जाने के संबंध में बीकापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में आरोपी एक महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है।