download 1 2 - फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने छात्र को मारा चाकू, लखनऊ रेफर।

फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने छात्र को मारा चाकू, लखनऊ रेफर।

सुल्तानपुर - उत्तरप्रदेश
फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने छात्र को मारा चाकू, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर।
download 1 2 - फॉर्च्यूनर सवार बदमाशों ने छात्र को मारा चाकू, लखनऊ रेफर।
सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर जिले में फॉर्च्यूनर सवार चार बदमाशों ने किशोर के गले पर चाकू से हमलाकर लहूलुहान कर दिया। गंभीर हालत में किशोर को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ ले जाया गया है। घायल किशोर अयोध्या जिले का रहने वाला है वो यहां मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रहा है। ऐसे में मौसी की तहरीर पर जानलेवा हमले का मुकदमा बल्दीराय थाने में दर्ज किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अयोध्या जिले के इनायत नगर थाना अंतर्गत पूरे निहाली शुक्ल निवासी अय्यांश (16) पुत्र शिवकुमार शुक्ल जिले के बल्दीराय थाना अंतर्गत पूरे हनुमान दुबे मजरे एंजर गांव में अपनी मामी अनोखा पत्नी अवधेश दुबे के घर पर रहता था। वो राजदेव इंटर कॉलेज ऐंजर में कक्षा-9 का विद्यार्थी है।
मौसी अनोखा ने बताया कि अय्यांश कल सुबह नौ बजे साइकिल से समरथपुर स्थित काली मां का दर्शन करने गया था। लौटते समय शाम करीब 3 बजे के आसपास सोनबरसा प्राइमरी स्कूल के पास फॉर्च्यूनर सवार चार बदमाशों ने उतरकर मेरे भांजे के गले पर चाकू से हमला बोला। किसी तरह भागकर अय्यांश घर पर पहुंचा।
जिसे बड़ा भांजा पवन कुमार शुक्ला अन्य लोगों की मदद से सीएचसी बल्दीराय लेकर पहुंचा। जहां से डॉक्टर ने उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर किया। यहां भी हालत गंभीर देख डॉक्टर ने अय्यांश को ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। इस मामले में बीती रात मामी अनोखा की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया गया है।
उधर किशोर को जब घायल अवस्था में राजकीय मेडिकल कॉलेज लाया गया तब सीओ सिटी शिवम मिश्रा अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल किशोर का हाल जाना। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *