फेसबुक पोस्ट पर एआईएमआईएम का नगर अध्यक्ष गिरफ्तार, बाबरी विध्वंस को लेकर लिखी आपत्तिजनक बात, एक्शन।
अंबेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर जिले में बाबरी विध्वंस की बरसी पर टांडा में मुस्लिम समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया के जरिए माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर युवक के भड़काऊ पोस्ट पर हिंदू समुदाय ने कड़ी आपत्ति जताई, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बाबरी विध्वंस की 32वीं बरसी को लेकर जिले की पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर थी कि, लेकिन इसी दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन के नगर अध्यक्ष गुलाम दस्तगीर अंसारी द्वारा फेसबुक के माध्यम से एक पोस्ट वायरल किया गया, जिसमें लिखा था कि “क्या हमारी आंखे, ये मंजर भुला सकती हैं, नहीं हरगिज नहीं, हमारे लिए बाबरी मस्जिद थी, मस्जिद है और हमेशा रहेगी, इंशाअल्लाह।
फेसबुक पर इस भड़काऊ पोस्ट के बाद हिंदू संगठन आक्रोशित होने लगा और मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले में हिंदूवादी नेता राधे श्याम वर्मा उर्फ राधे वर्मा ने टांडा कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि टांडा कस्बे का गुलाम दस्तगीर अंसारी पुत्र मोहम्मद जलील निवासी नैपुरा धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है।
मामले में पुलिस ने दस्तगीर के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में टांडा कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।