फेसबुक पर रील बनाने का जुनून।
गोसाईगंज-अयोध्या।
अयोध्या जिले के गोसाईगंज विधानसभा क्षेत्र फेमस होने के लिए कस्बे में घूम रहा बकलोल दूल्हा, यूट्यूब और फेसबुक पर फेमस होने के लिए एक युवक ने अपनाया है नायाब तरीका। पत्नी उसे छोड़ चुकी है। पत्नी को वापस लाने की कर रहा अपील। गोसाईगंज कस्बे में लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर से देखती रही और तरह-तरह की होती रही चर्चाएं। ऊपर सूट टाई नीचे अंडरवियर, वीडियो हो रहा वायरल।