फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कोतवाली रुदौली में दर्ज हुआ मुकदमा

रुदौली - अयोध्या

IMG 20190611 WA0003 - फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी को लेकर कोतवाली रुदौली में दर्ज हुआ मुकदमा

  • फेसबुक पर फिर डाली गयी धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट
  • मुस्लिम समाज ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही के लिए दी तहरीर
  • मुस्लिम समुदाय में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर भारी आक्रोश

रिपोर्ट - एडवोकेट जब्बार, रियाज अंसारी

  • फेसबुक के ज़रिये धार्मिक भावनाएं भड़काने व समाज में ज़हर घोलने का मामला कम होने का नाम नहीं ले रहा है।अभी पिछले दिनों शिया समुदाय के व्यक्ति द्वारा सहाबा की शान में गुस्ताखी वाली पोस्ट को लेकर सुन्नी समुदाय के लोगो का आक्रोश कम नहीं हुआ था कि एक बार फिर धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी गयी जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी आक्रोश व्याप्त है।
  • मुस्लिम समुदाय ने इस आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्यवाही के लिए कोतवाली रूदौली में तहरीर दी है।
  • रूदौली कोतवाली में चौधरी शहरयार की ओर से दी गयी लिखित तहरीर में कहा गया है कि ठाकुर अतुल सिंह की फेसबुक आईडी से मुस्लिम समाज को आहत करने वाली आपत्तिजनक पोस्ट डाली गयी है जिसपर कई युवकों द्वारा आपत्तिजनक कमेंट्स भी किये गए है।इस पोस्ट को लेकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है।इस आपत्तिजनक पोस्ट डालने व आपत्तिजनक कमेंट करने वालो के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की गयी है।
  • कोतवाली रूदौली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने बताया कि धार्मिक भावनाएं भड़काने की तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।इस मौके पर हज़रत मौलाना अब्दुल मुस्तफा सिद्दीक़ी,चेयरमैन जब्बार अली,मो0 रईस खान,चौधरी शहरयार, पूर्व प्रमुख मुनव्वर अली,इमरान खान,तारिक़ रुदौलवी,सलीम राईन सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *