रिपोर्ट-रियाज अंसारी (रुदौली)
- शिया समुदाय के व्यक्ति द्वारा सहाबा की शान में आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर तनाव को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों पक्ष के सात सात लोगो पाबंद करने के लिए अपनी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित कर दी है।
- कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक शमशाद अली ने बताया कि ईद के त्यौहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे इस दृष्ट से शिया समुदाय के कारिब करनी, आसिम मुन्ना, आकिफ़ कुमैल सहित 7 लोगो के विरुद्ध व् सुन्नी समुदाय के जब्बार अली,रईस खान,मो0 शहीम सहिंत 7 लोगो के विरुद्ध चलानी रिपोर्ट एसडीएम को भेजी गयी है।
- एसडीएम ज्योति सिंह ने बताया कि सम्बंधित मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस एक आरोपी को ग्रिफ्तार कर चुकी है।शेष की ग्रिफ्तारी का प्रयास हो रहा है। क़ानून अपना काम कर रहा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना प्रशासन की प्राथमिकता है।किसी को क़ानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जायेगा।