✍नितेश सिंह, रुदौली
- लॉक डाउन में फंसे प्रवासी मज़दूरों की घर वापसी के दौरान इनकी प्यास बुझाने के लिए फीसबिलिल्लाह ग्रुप का सराहनीय कार्य देखने को मिल रहा है।ईद के दूसरे दिन हाईवे पर निकल रहे भूखे प्यासे प्रवासी मज़दूरों के लिए सेवई आदि का इंतज़ाम किया गया।
- फीसबिलिल्लाह ग्रुप के सदस्य मो0 कैफ ने बताया कि ईद के दूसरे दिन फी सबिलिल्लाह ग्रुप की तरफ से रौज़ागाँव चीनी मील के पास एक स्टॉल लगा कर गुज़र रहे प्रवासी मज़दूरों के लिए सेवईं,समोसा,पानी,केला,लय्या चना,खीरा और मास्क का वितरण किया गया।
- इस मौके पर मो• कैफ,मो•इबाद,समाजसेवी आमिर,जुनैद,मुश्ताक,ईमाद,कामरान,आमिर शेख,ऐनुल हसन,जियाउर रहमान,सरफराज शेख आदि मौजूद रहे।