images 19 - फिल्मी सितारों की रामलीला का बदला स्थान।

फिल्मी सितारों की रामलीला का बदला स्थान।

अयोध्या उत्तर प्रदेश
फिल्मी सितारों की रामलीला का बदला स्थान।

images 19 - फिल्मी सितारों की रामलीला का बदला स्थान।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीराम नगरी में इस वर्ष की रामलीला व मां फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में सितारों के अभिनय से सजी रामलीला का मंचन लक्ष्मण किला के बजाय रामकथा पार्क में होगा। यह जानकारी बुधवार को अयोध्या की रामलीला संस्था के संस्थापक अध्यक्ष बॉबी मलिक ने दी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बारिश की समस्या को देखते हुए लिया गया। पिछले मैदान में पानी भरने और पूरा मंच भीड़ जाने से बड़ी असुविधा हो गई थी।

दिल्ली से अयोध्या पहुंचे मलिक व उनके साथियों ने जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य महाराज का आर्शीवाद लिया और रामकथा पार्क के मंचन स्थल का उन्हीं के साथ अवलोकन किया। इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य ने आयोजकों नसीहत दी कि वैश्विक मंच पर भगवान राम के रामत्व को प्रतिष्ठित करने एवं उनके आदर्शो का संदेश जब अवध पवित्र जन्मभूमि से दिया जा रहा है, तो हम सबकी जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि रामलीला की मर्यादा व गरिमा को किसी तरह की ठेस न पहुंचे। फिलहाल उन्होंने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

पिछले चार सालों से शुरू हुई फिल्मी कलाकारों की रामलीला को इस बार दूरदर्शन के अलावा अन्य चैनलों व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी देखा जा सकेगा। फिलहाल 14 से 24 अक्तूबर तक चलने वाली रामलीला में अलग-अलग पात्रों की भूमिका निभाने वाले कलाकारों की भूमिकाएं बदल गयी है।

इस बार की रामलीला में हनुमान जी की भूमिका जय हनुमान सीरियल के कलाकार वरुण सागर वहन करेंगे। माता शबरी – अभिनेत्री पूनम ढिल्लो, राजा जनक- गजिंदर चौहान, अहिरावण- रजा मुराद, विभीषण – राकेश बेदी, इंद्रदेव – अनिल धवन, केवट- सांसद रवि किशन, नारद मुनि-कॉमेडियन सुनील पाल, भगवान राम -राहुल भूचर, मां सीता – लिली सिंह, कैकेई- जिया, कौशल्या- मंघिशा, मंदोदरी – अमिता नागिया को सौंपी गयी है।रावण की भूमिका जहां टीवी कलाकार गिरिजा शंकर निभाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *