फिर बेमौसम हुई बरसात से मौसम हुआ सुहाना।

अयोध्या।
मौसम में परिवर्तन के चलते बिगड़ा मौसम का मिजाज, बेमौसम शुरू हुई बरसात, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक हो रही बूंदाबांदी, तापमान में आई गिरावट, गर्मी से लोगों को मिली राहत। गन्ने की फसल को फायदा, लेकिन अधिक बरसात हुई तो मेंथा और सब्जियों की फसल को हो सकता है नुकसान। गन्ने की बुवाई भी हुई बाधित। निकाय चुनाव के चुनाव प्रचार पर भी हुआ असर। कई किसानों के खेत में मड़ाई के बाद पड़ा गेहूं के भूसे को भीग जाने से हुआ नुकसान।