फाफामऊ पुल पर दो ट्रकों में जोरदार भिड़ंत, तीन की दर्दनाक मौत।

प्रयागराज।
प्रयागराज के गंगा नगर इलाके में फाफामऊ गंगा पुल पर शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे दो ट्रकों में आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। टक्कर के बाद एक ट्रक पुल के नीचे जा गिरा, जबकि दूसरी ट्रक पुल की रेलिंग में फंस गया। सूचना पर पहुंची फाफामऊ और शिवकुटी पुलिस ने पुल के नीचे गिरी ट्रक में मृत पड़े दो शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं, दोनों ट्रकों की टक्कर की चपेट में आने से एक बाइक सवार भी बाइक सहित पुल के नीचे चला गया, जिससे उसकी भी मौके पर मौत हो गई। फिलहाल शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से पुल पर काफी देर तक जाम की स्थिति बनी रही। जानकारी के मुताबिक फाफामऊ पुल पर शुक्रवार की भोर में दो ट्रकों में आमने सामने से टकरा हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि एक ट्रक पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पुल के नीचे जा गिरा। वहीं ट्रक की चपेट में आया एक बाईक सावर भी बाइक सहित पुल के नीचे गिर गया। जिससे दो ट्रक चालकों समेत बाइकसवार की मौत हो गयी। थानाध्यक्ष फाफामऊ आशीष सिंह सिसोदिया का कहना है कि शहर की ओर से गिट्टी से लदी और फाफामऊ की ओर से मिनी ट्रक जिसमें पार्सल लदा हुआ था। आपस मे भिड़ गए जिसकी वजह से यह बड़ी घटना हुई है।