images 3 14 - फसाड लाइट से जगमगाएगी रामनगरी,  धार्मिक स्थलों पर लगाई जाएगी।

फसाड लाइट से जगमगाएगी रामनगरी,  धार्मिक स्थलों पर लगाई जाएगी।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

फसाड लाइट से जगमगाएगी रामनगरी,  धार्मिक स्थलों पर लगाई जाएगी।

images 4 13 - फसाड लाइट से जगमगाएगी रामनगरी,  धार्मिक स्थलों पर लगाई जाएगी।

अयोध्या।

अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के विकास को लेकर संकल्पित केंद्र और प्रदेश सरकार की तमाम योजनाओं की कड़ी में 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों को फ़साड लाइटों से जगमगाने की योजना है।

images 3 14 - फसाड लाइट से जगमगाएगी रामनगरी,  धार्मिक स्थलों पर लगाई जाएगी।

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम को विश्व स्तरीय धार्मिक एवं पर्यटन नगरी के रूप में विकसित और स्थापित करने के दृष्टिगत अयोध्या धाम का सर्वांगीण विकास किया जा रहा है, अयोध्या धाम को जोड़ने वाले विभिन्न सम्पर्क मार्गो का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही अयोध्या व उसके आसपास विभिन्न पौराणिक एवं ऐतिहासिक कुंडों, मठ-मंदिरों, आश्रमों एवं पर्यटन स्थलों का विकास एवं निर्माण किया जा रहा है।

अयोध्या रामनगरी के 37 धार्मिक पर्यटन स्थलों के फसाड ट्रीटमेंट एवं पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के विकासध्निर्माण कार्य के लिए 68.80 करोड़ रुपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति के साथ ही 34.55 करोड़ रुपये की प्रथम किस्त प्राप्त हो चुकी है।

जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को सभी स्थानों पर जल्द कार्य शुरु करने और आगंणन की विशिष्टियों के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से समस्त कार्यों को दिसम्बर 2023 तक पूर्ण करने के निर्देश दिये जाएंगें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *