रिपोर्ट - विकास वीर यादव, सतीश कुमार यादव
रुदौली/अयोध्या
- रूदौली कोतवाली क्षेत्र के शुजागंज पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम सभा पस्ता माफी गांव के बाहर बने नदी के बंधे पर मुंजेहना गांव के निकट बीती रात लगभग 8 बजे धान की नर्सरी की रखवाली कर रहे पस्ता ग्राम सभा के 4 युवकों को एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति रौंदते हुए निकल गया जिससे चारों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
- आनन फानन में ग्राम प्रधान पस्ता राकेश वर्मा द्वारा अपनी निजी गाड़ी से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली ले जाया गया जहां गंभीर रूप से घायल एक युवक की मौत हो गई।जबकि अन्य 3 घायलों का भेलसर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा पस्ता माफी गांव के निवासी जियालाल कनौजिया,वंती लाल,प्रमोद कुमार तारा चंद ने गांव के बाहर धान के बीज की नर्सरी लगायी थी जिसको किसी जानवर या अन्य से नुकसान न पहुंचे उसके लिए ये चारों लोग खेत के पास ही स्थित बंधे पर किनारे लेट कर रखवाली कर रहे थे रात में लगभग 8 बजे के आसपास तेज रफ्तार से आ रही एक मोटरसाइकिल फसल की रखवाली कर रहे चारों व्यक्तियों को रौंदते हुए निकल गयी।
- जिससे चारो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।जिन्हें ग्राम प्रधान की निजी गाड़ी द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूदौली ले जाया गया जहां जिया लाल पुत्र राम तीरथ उम्र लगभग 33 वर्ष ने दम तोड़ दिया। जबकि अन्य घायलों का भेलसर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
- ग्रामीण बताते है कि मोटरसाइकिल सवार युवक शराब के नशे में था जो घटना के बाद बाइक छोड़ कर फरार हो गया।इस बावत चौकी इंचार्ज शुजागंज सुधाकर यादव ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवा दिया गया है। मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तहरीर नही मिली है तहरीर मिलने पर कार्यवाई की जाएगी।