फर्जी हस्ताक्षर कर निकाले 50 हजार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में एक व्यवसायी ने सिविल लाइन स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा के कर्मचारी पर उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 50,000 रुपये निकालने का आरोप लगाया है।
नियावां निवासी अजहर सईद ने दर्ज एफआईआर में बताया कि उनका बैंक खाता सिविल लाइन स्थित एक निजी एचडीएफसी बैंक में संचालित है। अक्तूबर, 2024 में उन्होंने अपने बैंक खाते का मिलान कराया, तो पता चला कि चार फरवरी, 2023 को उनके चेक पर फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 50,000 रुपये निकाल लिए गए हैं।
बताया कि अधिक व्यस्तता के कारण उनका चेक एक समय में बैंक कर्मचारी उमरा तहसीन के पास रहता था। बताया कि संबंधित कर्मचारी से उन्होंने फोन पर वार्ता की तो पता चला कि उनका स्थानांतरण मुंबई हो गया है। नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि केस दर्ज करके मामले की छानबीन की जा रही है।