फर्जी शयन आरती का पास बनाकर वसूली में एक गिरफ्तार।
अयोध्या
अयोध्या श्रीरामनगरी में रामजन्मभूमि मंदिर में फर्जी आरती पास के नाम पर रकम हड़पने के एक और मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। क्षितिज टंडन, अमन गांधी व दीपक भास्कर ने माध्यम से श्रीरामलला के शयन आरती का पास हासिल किया था। जिसके एकज में उनसे 2700 रूपये लिए गए थे। नौ जून की रात 9:45 बजे सुरक्षा कर्मियों की ओर से जाँच और स्कैनिंग में पास फर्जी मिला था। जिसके बाद थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने शिकायत दर्ज की थी। दर्ज रिपोर्ट की विवेचना में जुटी पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में संदीप पांडेय को गिरफ्तार किया है।
रामजन्मभूमि के प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़ितों को पास की पीडीएफ उपलब्ध कराई गई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चालान किया है।