फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर 72 लाख रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

मवई - अयोध्या

BeautyPlus 20190714081135356 save - फर्जी फाइनेंस कंपनी खोलकर 72 लाख रुपए हड़पने वाला आरोपी गिरफ्तार

मवई-अयोध्या

  • मवई पुलिस ने पैसे दुगुना तिगुना करने वाली एक फर्जी कंपनी चलाने वाले युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। युवक पर 72 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है जिस पर पुलिस ने अक्टूबर 2018 में मुकदमा दर्ज किया था। और अब 9 महीने बाद आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।
  • फिलहाल इस फर्जी कंपनी के अन्य व्यक्तियों पर पुलिस ने रहम कर दिया है।
  • सीओ रुदौली डॉ धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाना अंतर्गत सिननी संडवा गांव निवासी रामसूरत पुत्र बैजनाथ और उमाशंकर पुत्र शीतला प्रसाद निवासी रसूलपुर मजरे कुशहरी थाना मवई ने अक्टूबर 2018 में मवई थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि मवई थाना क्षेत्र के ही रानेपुर गांव निवासी पवन कुमार पुत्र खुशी राम ने फर्जी कंपनी में बीमा करने और दुगुना तिगुना रुपए वापस देंने के नाम पर उनके 72 लाख रुपए हड़प लिए हैं।
  • जब काफी दिनों तक कोई सही कागज नही दिया तो पैसे वापस मांगने पर गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो रहे हैं। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई किया और आरोपी की तलाश में थी।बताया कि आरोपी पवन रियल इंडिया कंपनी के नाम से मवई चौराहे पर एक फर्जी दुकान चला रहा था।जिसके माध्यम से लोगों को दुगना तिगुना पैसा देने की लालच देता था।
  • सीओ ने बताया कि मवई पुलिस ने आरोपी को 9 माह बाद नेवरा टेंपो स्टैंड से शुक्रवार की रात उपनिरीक्षक संजय कुमार व सिपाही भालचंद ने गिरफ्तार कर लिया है जिसे जेल भेजा जा रहा है आरोपी पर धोखाधड़ी के दो केस दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *