IMG 20250218 130200 759 - फर्जी पास देने के मामले में दो गिरफ़्तार।

फर्जी पास देने के मामले में दो गिरफ़्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

फर्जी पास देने के मामले में दो गिरफ्तार।

IMG 20250218 130200 759 - फर्जी पास देने के मामले में दो गिरफ़्तार।

अयोध्या।

अयोध्या श्रीरामनगरी में श्रीरामलला का वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर श्रद्धालु को फर्जी पास देने व 4,000 रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस ने महिला समेत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

लुधियाना निवासी संजीव कुमार गुप्ता से श्रीरामलला का वीआईपी दर्शन कराने के नाम पर ठगी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मामले में सुल्तानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी जय शेख सिंह और अवधपुरी कॉलोनी में रहने वाली मीनाक्षी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार मीनाक्षी यात्रियों के लिए निजी कार उपलब्ध कराती है और जय शेख उसका चालक है। वीआईपी दर्शन के लिए पैसे मीनाक्षी ने लिए थे और जय शेख ने कंप्यूटराइज्ड फर्जी पास उन्हें उपलब्ध कराया था। पूछताछ में दोनों यह बात स्वीकारी है।

प्रभारी निरीक्षक अश्विनी पांडेय ने बताया कि टूरिस्ट गाइड सत्येंद्र तिवारी की इस मामले में भूमिका नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *