फर्जी नियुक्ति पत्र देकर किया था 50 हजार की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या फर्जी नियुक्ति पत्र देकर 50 हजार की ठगी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना गोसाईगंज में हुई शिकायत पर एण्टी फ्राड सेल ने जांच की थी। जिसके बाद धारा 406, 419, 420, 467, 468, 471, 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत था। शिकायतकर्ता का आरोप था कि फर्जी नियुक्ति पत्र देकर पचास हजार रुपया आरोपी ने ले लिया। रुपया वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
पुलिस ने बताया कि मुकदमें में आरोपी बनारसी (पुत्र) खुड़बुड़ निवासी ग्राम गद्दोपुर पोस्ट रामापुर थाना गोसाईगंज को नौकरी का झांसा देकर पैसे लेने एवं धोखाधड़ी व कूट रचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी नियुक्ति प्रमाण पत्र दिये जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।