images 2 - फर्जी निकली डॉक्टर की डिग्री, खतरे में 10,000 रोगियों की जान, गलत इलाज का सता रहा डर

फर्जी निकली डॉक्टर की डिग्री, खतरे में 10,000 रोगियों की जान, गलत इलाज का सता रहा डर

अयोध्या उत्तर प्रदेश

फर्जी निकली डॉक्टर की डिग्री, खतरे में 10,000 रोगियों की जान, गलत इलाज का सता रहा डरअयोध्य

images 2 - फर्जी निकली डॉक्टर की डिग्री, खतरे में 10,000 रोगियों की जान, गलत इलाज का सता रहा डर

अयोध्या।

अयोध्या जिला अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में तैनात रहे डॉक्टर की एमडी मेडिसिन की डिग्री फर्जी निकली है। ऐसे में पिछले लगभग पांच माह से डॉक्टर से इलाज करा चुकेहै , लगभग 10,000 मरीजों की जान भी खतरे में आ गई है। उन्हें गलत इलाज का भय सताने लगा है। इनमें कुछ मरीज तो अन्य चिकित्सकों के पास पहुंचकर नये सिरे से इलाज कराने लगे हैं। जिला अस्पताल में काफी समय से हृदय रोग विशेषज्ञ समेत सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सकों की तैनाती नहीं थी। ओपीडी सेवाओं के लिए भी लखनऊ या दिल्ली पर ही निर्भर होना पड़ता था।

इस बीच 23 सितंबर, 2023 को कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में सेवाएं देने के लिए डॉ. विनोद कुमार सिंह यहां पहुंचे, तो जनपद वासियों को उम्मीद जगी। ज्वाइन करते ही वह गायब हो गए और लगभग दो माह बाद वापस आए और हृदय रोगियों का इलाज करते रहे। वार्डों में भर्ती मरीजों का राउंड लेकर उन्हें परामर्श व दवाएं देते रहे। जिला अस्पताल की ओपीडी सामान्य दिनों में भी खचाखच भरी रहती है। औसतन एक डॉक्टर के पास रोज 100 से अधिक मरीज यहां पहुंचते हैं। प्रतिमाह यदि उन्होंने न्यूनतम 24 दिन भी ओपीडी की हो और न्यूनतम 80 मरीज रोज देखे हों तो उन्होंने अब तक ओपीडी में लगभग 10,000 मरीजों का इलाज किया होगा। वहीं, वाडों में रोज लगभग 15-20 मरीजों का वह इलाज करते थे। इस बीच अचानक उनकी डिग्री फर्जी होने की सूचना से उनसे लगभग पांच माह से इलाज करा रहे मरीजों में भी हड़कंप मचा है। उन्हें गलत इलाज के कारण अपनी सेहत का खतरा भी सताने लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *