फर्जी कागजात तैयार करके जमीन का बैनामा कराने का आरोपी गिरफ्तार।
अयोध्या।
अयोध्या जिले में कूट रचित ढंग से फर्जी कागजात तैयार कर ठगी करने वाले गिरोह का अयोध्या पुलिस ने पर्दाफाश किया है। आरोपी के विरुद्ध अयोध्या कोतवाली पुलिस द्वारा कूट रचित धोखाधड़ी धारा 419, 420, 467, 468 एवं 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया है। आरोपी अनुज वर्मा पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी पातूपुर बल्लीपुर थाना कोतवाली को पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को बैकुण्ठ धाम बन्धे के पास अयोध्या से गिरफ्तार किया गया। तथा साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 406 भादवि की वृद्धि की गयी, पुलिस द्वारा पूछताछ पर आरोपी ने बताया गया कि हम लोग किसी गरीब व्यक्ति को लालच देकर उसका फर्जी कागजात तैयार कराते हैं। और उसकी मदद से हम लोग जमीन का बैनामा कराकर पैसा अपने खाते मे भेज लेते हैं। आरोपी का चालान करके अयोध्या कोतवाली पुलिस द्वारा न्यायालय भेजा गया है।