फर्जी अंकपत्र से प्राप्त की नौकरी, केस हुआ दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या में भारतीय डाक विभाग में हाईस्कूल के फर्जी अंकपत्र के सहारे शाखा डाकपाल के पद पर तैनात एक महिला के खिलाफ डाक विभाग के परिवाद निरीक्षक ने धोखा धड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। वर्तमान में वह बेनवा शाखा डाकघर की उप डाकघर मया बाजार में तैनात है।
कैंट थाने में दिए तहरीर में प्रधान डाकघर के परिवाद निरीक्षक राजेश्वर दूबे ने बताया कि ग्रामीण डाक सेवक के पद पर डाक विभाग द्वारा 27 जनवरी को ऑनलाइन विज्ञप्ति जारी की गई थी। मेरिट के आधार पर बेनवा शाखा डाकघर के उपडाकघर मयाबाजार में शाखा डाकपाल के पद पर बलिया जिले के माल्देपुर खोरी पाक निवासी पूनम पुत्री अवधेश कुमार की नियुक्ति की गई थी। बताया कि अर्हता के अंतर्गत पूनम ने महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल, मध्यप्रदेश द्वारा निर्गत अंकपत्र जमा किया था। जब अंकपत्र का सत्यापन उक्त संस्थान से कराया गया तो छह जुलाई को सत्यापन आख्या प्राप्त हुई, जिसमें उक्त अंकपत्र संस्थान द्वारा जारी न होना बताया गया।
प्रभारी निरीक्षक कैंट केके मिश्रा ने बताया कि कूटरचना , धोखा धड़ी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके विवेचना की जा रही है।