456145296 804103311936848 7564560088297109578 n - फर्जीवाड़े में जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार।

फर्जीवाड़े में जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार।

अयोध्या उत्तर प्रदेश

फर्जीवाड़े में जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार।

456145296 804103311936848 7564560088297109578 n - फर्जीवाड़े में जिला अस्पताल का लैब टेक्नीशियन गिरफ्तार।

अयोध्या।

अयोध्या  पंजाब की पुलिस ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में तैनात एक लैब टेक्नीशियन को बुधवार को गिरफ्तार किया है। नगर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर पुलिस उसे लेकर पंजाब रवाना हुई है। यह गिरफ्तारी फर्जीवाड़े के मामले में की गई है। नगर कोतवाल अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया कि मूल रूप से नगर कोतवाली के देवकाली निवासी सिद्धार्थ सिंह के खिलाफ पंजाब के चंडीगढ़ जिले में धोखाधड़ी, कूटरचना और साजिश की धारा में रिपोर्ट पंजीकृत कराई गई थी। चंडीगढ़ पुलिस सिद्धार्थ सिंह की तलाश में जुटी हुई थी। मोबाइल सर्विलांस के सहारे पहुंची चंडीगढ़ पुलिस की टीम ने जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सिद्धार्थ सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चंडीगढ़ पुलिस ने लिखित सूचना नगर कोतवाली पुलिस को दी है और आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *