फर्जीवाड़ा कर VIP प्रोटोकाल हासिल करने वाले अनूप के खिलाफ गिरोहाबंद की रिपोर्ट दर्ज।
अयोध्या।
अयोध्या सरकार के तमाम उपक्रमों का सदस्य बता फर्जी पत्र के सहारे वीआइपी प्रोटोकॉल हासिल करने के आरोपी अनूप चौधरी समेत उसके गिरोह के खिलाफ कैंट थाना पुलिस ने गिरोहबंद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक कारोबारी की ओर से ठगी की शिकायत पर एसटीएफ लखनऊ की टीम ने उसे सर्किट हाउस के पास से गिरफ्तार किया था और जिले के कैंट थाने में भारत सरकार के फर्जी लेटर पैड का इस्तेमाल कर वीआईपी प्रोटोकाल और सर्किट हाउस में आवास हासिल करने के आरोप में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले की विवेचना में कैंट पुलिस को पता चला कि अनूप चौधरी ने आर्थिक लाभ के लिए एक संगठित गिरोह बना रखा है, इसके बाद रिपोर्ट बना अनुमोदन के लिए जिला मजिस्ट्रेट को भेजा गया।
जिला मजिस्ट्रेट का अनुमोदन हासिल होने के बाद कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्या ने अनूप कुमार चौधरी (पुत्र) जुग्गीलाल निवासी पिलखावां थाना रौनाही अयोध्या, उसके निजी सचिव फिरोज आलम निवासी बेतवाला काशीपुर उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड के खिलाफ धारा 3(1) यूपी गैगेस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया हैं। मामला विवेचना के लिए नगर कोतवाल के सुपुर्द किया गया है।