फरार आरोपी के विरुद्ध कुर्की की तैयारी में जुटी पटरंगा पुलिस, पटरंगा थाना क्षेत्र के डिलवल गांव का मामला।

Uncategorized रुदौली - अयोध्या

PicsArt 06 16 08.36.05 - फरार आरोपी के विरुद्ध कुर्की की तैयारी में जुटी पटरंगा पुलिस, पटरंगा थाना क्षेत्र के डिलवल गांव का मामला।

  • फरार आरोपी के विरुद्ध कुर्की की तैयारी में जुटी पटरंगा पुलिस
  • छः माह पूर्व एक गैरसमुदाय के युवक ने गांव की ही एक नाबालिक लड़की को अगुवा कर फरार हो गया था।
  • पटरंगा थाना क्षेत्र के डिलवल गांव का मामला।

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या

  • पटरंगा पुलिस ने नाबालिक युवती को अगुवा करने के आरोप में फरार चल रहे एक नामजद आरोपी के विरुद्ध कुर्की की तैयारी शुरू कर दी है।इसके लिये हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने शनिवार को न्यायालय द्वारा जारी धारा 82 की नोटिस भी आरोपी के घर चस्पा कर दी है।
  • बता दे कि ग्राम डिलवल गांव के निवासी सल्हू पुत्र खलील 14 दिसम्बर 2018 को गांव की ही एक नाबालिक युवती को अगुवा कर फरार हो गया।युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध धारा 363,366,368 व 16/17 पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू की। लेकिन पुलिस के हाथ कोई सुराग नही लगा।
  • मामले में हाइवे चौकी प्रभारी दीपेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि फरार आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिये हर प्रकार के प्रयास किये गए।लेकिन सफलता नही मिली। अब युवक के घर की कुर्की की तैयारी की जा रही रही है। इसलिये लिए न्यायालय द्वारा धारा 82 की नोटिस भी जारी कर दिया गया है। जिसे आरोपी के घर चस्पा कर मुनादी भी कराई गई।
  • पटरंगा थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि धारा 82 सीआरपीसी की नोटिस के बाद यदि आरोपी युवक शीघ्र हाजिर न हुआ तो 83 की कार्रवाई करके मकान तथा सारी संपत्तियों को कुर्क कर लिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *