फंदे से लटका मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी।
तारुन_अयोध्या।
अयोध्या जिले के तारून थाना क्षेत्र के गांव में बुधवार को सुबह 28 वर्षीय युवक का शव कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका हुआ मिला। घटना तारुन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फतेहपुर कमासिन अंतर्गत नंसा बाजार की है। रामपुरभगन बाजार निवासी विशाल कसौधन पुत्र विजय कुमार की ससुराल नंसा गांव में है। बाजार में ही वह ग्रामीण बैंक के पास दीपक यादव के मकान में किराए का कमरा लेकर गैस चूल्हा मरम्मत आदि का काम करता है। बुधवार सुबह कमरे की दूसरी मंजिल पर पंखे से गमछा के सहारे उसका शव लटका पाया गया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार यादव ने कहा – मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने बताया कि परिवार वालों से जानकारी की जा रही है, फिलहाल घटना आत्महत्या की ही प्रतीत होती है।