फंदे से लटकता मिला युवक का शव।
अयोध्या|
अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के मकबरा के निकट सोमवार दोपहर एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला | चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार गुप्ता ने बताया मकबरा निवासी युवक सत्यम दुबे पुत्र (19)सुनील कुमार दुबे एक इलेक्ट्रिक की दुकान पर कार्य करता था।उसका कार इन दिनों छूट गया था दोपहर में उसका शव मकबरा छात्रावास के निकट संदिग्ध परिस्थिति में लटका हुआ मिला शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच की जा रही है।