प्रोजेक्टर के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण

रुदौली - अयोध्या

IMG 20200120 WA0037 - प्रोजेक्टर के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण✍नितेश सिंह रुदौली, अयोध्या

  • परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण शिक्षा क्षेत्र रुदौली के सीबीएसई बोर्ड के विद्यालय एलएसडीपी पब्लिक स्कूल गौरियामऊ रुदौली में सोमवार को किया गया,इस दौरान पीएम मोदी की इस स्मार्ट क्लास में कक्षा 9 के बच्चो ने प्रतिभाग किया।बच्चों ने बड़ी ही रुचि के साथ पीएम मोदी की बातों को सुना,उनके द्वारा बताए गएसफलता के मंत्र को अपनी कॉपी में नोट भी किया।
  • मूड खराब न करें
  • पीएम मोदी ने बच्चो को मूड खराब न करने की नसीहत दी,कक्षा 9 के छात्र प्रज्ज्वल तिवारी ने कहा कि पीएम सर ने कहा कि जो आज सर ने मूड खराब न करने की नसीहत दी,वह हम लोगो को बहुत अच्छी लगी।हमे पीएम सर से सीखना चाहिए। IMG 20200120 WA0040 - प्रोजेक्टर के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
  • असफलता के आगे ही सफलता’
  • कक्षा 9 की छात्रा नंदिता मिश्रा ने कहा कि आज
    मोदी जी ने जो बताया कि, ‘‘जीवन में शायद ही कोई व्यक्ति हो, जिन्हें नाकामी से गुजरना न पड़ता हो। कभी कुछ करने के लिए मोटिवेटेड होते हैं, अचानक असफलता मिलने पर डिमोटिवेट हो जाते हैं।यह सही नही है, चंद्रयान-2 के बारे में जो बताया उससे हम लोगो को प्रेरणा मिली।
  • सोच ही जीत दिलाती है’
  • कक्षा 9 के छात्र अब्दुल हनान ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने क्रिकेट मैच का उदाहरण देते हुए समझाया आज जो हमे सीख दी कि सोच ही जीत दिलाती है, हम सबको बहुत अच्छी लगी,हम सब को आज पीएम सर ने जो बातें बताई व बहुत अच्छी थी।IMG 20200120 WA0039 - प्रोजेक्टर के माध्यम से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
  • तकनीक को हिसाब से इस्तेमाल करें’
    कक्षा 9 के छात्र पीयूष मिश्रा ,सचिन तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने जो बात कही, ‘‘इस वक्त टेक्नोलॉजी हावी है, लेकिन इसका भय जीवन में नहीं आने देना चाहिए।यह हम सबको बहुत अच्छी लगी।
  • पीएम मोदी की क्लास में विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य पाठक,उप प्रधानाचार्य नीरज द्विवेदी,सीसीए इंचार्ज कृष्णा तिवारी,निशा जैन,सहित समस्त अधयापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *