images 1 3 - प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

images 1 3 - प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार।

अंबेडकरनगर।

अंबेडकरनगर जिले के अहिरौली थाना क्षेत्र के रानीपुर गिरन्ट गांव में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बीते रविवार को युवक की हत्या कर शव को गांव के बाहर फेंक दिया गया था। जांच में पता चला कि मृतक के चचेरे भाई का मृतक की पत्नी से नजदीकी संबंध थे, जिसकी जानकारी मृतक को हो गई थी, और इसी को लेकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि अहिरौली थाना क्षेत्र के रामपुर गिरन्ट गांव निवासी 30 वर्षीय युवक राम आशीष का शव संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर एक बाग में पाया गया था। शव पर चोट के निशान थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक के परिवार ने गांव के राजेश और उनके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस जांच के दौरान मैनुअल और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से यह खुलासा हुआ कि मृतक के चचेरे भाई अभिषेक का मृतक की पत्नी से फोन पर बातचीत होती थी और दोनों के बीच नजदीकी संबंध थे। यह बात मृतक को पता चल गई थी, जिससे वह परेशान था। रविवार सुबह मृतक शौच के लिए जा रहा था, तब अभिषेक ने उसका पीछा किया। दोनों के बीच बहस हुई और गुस्से में आकर अभिषेक ने राम आशीष के गले पर ब्लेड से कई बार वार कर, उसे मौत के घाट उतार दिया।

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वह मृतक की पत्नी से प्रेम करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *