रुदौली, अयोध्या
रूदौली कोतवाली क्षेत्र के ममरेज नगर हाता गाव में वर्षों से नाबालिग युवती से चल रहे प्रेम प्रसंग का गुरुवार को भण्डा फोड हो गया।लापरवाही में युवती गर्भवती के होने पर खुलासा हुआ जिसके बाद परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर नामजद तहरीर दी है।कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।कोतवाल विश्वनाथ यादव ने बताया कि पिता के तहरीर पर आरोपी राम रतन पुत्र मेडीलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही हैं। परिजनों के मुताबिक नाबालिग युवती पांच महीने की गर्भवती है।