प्रेमी ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत।

सुल्तानपुर।
सुल्तानपुर में गुरुवार को एक प्रेम ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर खुद को भी गोली से उड़ा दिया। तमंचे से पहले अपनी प्रेमिका को गोली मारी, बाद में अपनी कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मार ली। दोनों का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक युवक पहले से शादीशुदा था। उसके दो बेटे भी हैं। घटना की सूचना पर एसपी सोमेन वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटना हलियापुर थानाक्षेत्र के रामपुर बबुआन गांव की है।
हलियापुर थानाक्षेत्र के रामपुर बबुआन गांव गुड्डू प्रजापति पुत्र हनुमान, गांव की ही रेनू पुत्री राम भवन यादव से डेढ़ साल से प्रेम प्रसंग था। दोनों चोरी छिपे मिलते रहते थे। ये बात दोनों परिवारों को नागवार गुजरी। कई बार दोनों परिवारों के बीच मनमुटाव हुआ था।
गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे गुड्डू ने रेनू को बुलाया। जैसे ही वह गांव से बाहर निकली वैसे ही गांव से करीब 100 मीटर दूर बीच खड़ंजे पर गुड्डू ने उसके सीने पर तमंचे से गोली मार दी। प्रेमिका रेनू गुड्डू के सामने जमीन पर गिरकर तड़पने लगी तो गुड्डू ने खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली दाग ली। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
गांव में खड़ंजे पर 10 कदम की दूरी पर दोनों के शव पड़े हुए मिले। गोली की आवाज सुनकर जब लोग निकले तो दोनों की लाश खड़ंजे पर पड़ी देखी। लोगों ने सूचना पुलिस को दी।
एसपी सोमेन वर्मा ने बताया कि हलियापुर थाना क्षेत्र में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को गोली मार दी। इसके बाद में प्रेमी ने खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौके पर मौत हो गई थी। गांव वालों का कहना है कि दोनों एक दूसरे से प्रेम करते थे। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
गांव के लोगों के मुताबिक, गुड्डू की शादी करीब 10 साल पहले हुई थी। उसके दो बेटे हैं। बड़ा बेटा 8 साल और दूसरा 5 साल का है। घटना के बाद से उसकी मां-पत्नी व दोनों बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।