cat - प्रेमिका के हमले में घायल प्रेमी की मौत, घटना के बाद युवती ने की थी आत्महत्या।

प्रेमिका के हमले में घायल प्रेमी की मौत, घटना के बाद युवती ने की थी आत्महत्या।

इनायत नगर - अयोध्या

प्रेमिका के हमले में घायल प्रेमी की मौत, घटना के बाद युवती ने की थी आत्महत्या।

cat - प्रेमिका के हमले में घायल प्रेमी की मौत, घटना के बाद युवती ने की थी आत्महत्या।

इनायतनगर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के पाराताजपुर गांव में प्रेम प्रसंग में हुई दर्दनाक घटना ने एक और जान ले ली। प्रेमिका द्वारा बांके से किए गए हमले में गंभीर रूप से घायल प्रेमी ने शनिवार को लखनऊ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले, हमला करने के बाद प्रेमिका ने खुदकुशी कर ली थी।
मंगलवार को इनायतनगर थाना क्षेत्र के पाराताजपुर गांव में अपने दोस्त जय सिंह चौरसिया के ससुराल आई युवती ने किसी बात पर विवाद होने पर अपने प्रेमी विकास पाल (निवासी नंदौली, थाना बल्दीराय, जिला सुल्तानपुर) पर बांके से हमला कर दिया। इस हमले में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे लखनऊ रेफर किया गया था। शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद प्रेमिका ने घर के एक कमरे में पंखे से दुपट्टे के सहारे लटककर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद घबराए जय सिंह ने प्रेमिका का शव प्लास्टिक की बोरी में भरकर मिल्कीपुर-खुजरहट मार्ग पर सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया।
मामले की जांच करते हुए सीओ मिल्कीपुर श्रीश त्रिपाठी, थाना प्रभारी इनायतनगर देवेंद्र पांडेय और एसओजी टीम ने कुछ ही घंटों में मामले का खुलासा कर जय सिंह और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। मृतका इन्हीं थाना क्षेत्र के एक अन्य गांव की निवासी थी।
थाना प्रभारी देवेंद्र पांडेय ने बताया कि विकास पाल की मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसे परिवार को सौंपा जाएगा। फिलहाल, मृतक के परिवार की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है।
यह मामला रिश्तों में भरोसे और प्रेम की गलत समझ पर गंभीर सवाल खड़े करता है। घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग इस दुखद प्रेम कहानी पर चर्चा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *