प्रेमिका के सामने ही प्रेमी ने खुद को गोली से उड़ाया।
आलापुर_अंबेडकरनगर।
अम्बेडकर नगर जिले में एक प्रेमी ने शादी से इनकार होने पर खुद को गोली से उड़ा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला राजे सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के समडीह गांव का है। थाना क्षेत्र के इटौरी गांव निवासी 28 वर्षीय संदीप मौर्य पुत्र रामेश्वर का प्रेम प्रसंग बीते एक वर्ष से अपनी बुआ की लड़की से चल रहा था। शुक्रवार की रात वह शादी करने के इरादे से प्रेमिका के घर स्थित समडीह गांव पहुंच गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रेमी ने प्रेमिका को अपने साथ लेकर जाने के लिए जिद पर अड़ा था जब घर वालों ने उसके साथ भेजने से साफ इंकार कर दिया तो वह हत्या की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं अपनी जीवन लीला समाप्त करने से पहले उसने डायल 112 को फोन कर आत्महत्या करने की सूचना भी दे दिया था, लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती उससे पहले सिरफिरे आशिक ने अपनी कनपटी पर तमंचे से गोली मारकर मौत को गले लगा लिया था।
घटना की सूचना के बाद आलापुर सीओ आर बी सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थानाध्यक्ष बेचू सिंह यादव ने बताया कि युवक ने आत्महत्या से पहले पुलिस को सूचना दिया था लेकिन पुलिस के पहुंचने से ठीक पहले वह अपने कनपटी पर तमंचे से फायर कर चुका था। मौके से 315 बोर का एक तमंचा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। संदीप मौर्य अपने मां-बाप की इकलौती संतान था, संदीप की मौत से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है