प्रियंका गांधी वाड्रा के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां जोरों से, हनुमानगढ़ी का करेंगी दर्शन पूजन, इसके बाद शुरू होगा विशाल रोड शो

अयोध्या आस-पास

25 priyanka gandhi - प्रियंका गांधी वाड्रा के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारियां जोरों से, हनुमानगढ़ी का करेंगी दर्शन पूजन, इसके बाद शुरू होगा विशाल रोड शो

नितेश सिंह ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या:

  • कांग्रेस पार्टी के महासचिव एवं पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा 27 मार्च को अयोध्या पहुंचेगी उनके पहुंचने पर उनके स्वागत की रूपरेखा कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद फैजाबाद लोकसभा के प्रत्याशी डॉ• निर्मल खत्री के देखरेख में बनाई गई है।
  • उक्त जानकारी कांग्रेस पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व पार्टी प्रवक्ता शीतला पाठक ने प्रेस को दी! श्री पाठक ने बताया प्रियंका गांधी के आगमन को लेकर फैजाबाद का आम जनमानस सहित जनपद का कांग्रेसी उत्साहित है।
  • इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव राजेंद्र प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष रामदास बर्मा, महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक, एआईसीसी सदस्य के के सिन्हा, उग्रसेन मिश्रा सहित जनपद के समस्त कांग्रेश के पदाधिकारी फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों को सक्रिय कर दिया गया है।
  • कांग्रेस प्रवक्ता श्री पाठक ने बताया हनुमान गढ़ी अयोध्या से सुबह 10:00 बजे रोड से शुरू होकर सायंकाल 4:30 बजे कुमार गंज पहुंचेगी। अयोध्या से लेकर कुमारगंज तक स्वागत के 32 पॉइंट बनाए गए हैं उनमें से दो जगहों पर नुक्कड़ सभा का कार्यक्रम शामिल है पहली नुक्कड़ सभा शहरी क्षेत्र में रीड गंज गुलशन बिंदु किन्नर के आयोजन में होगी वहीं दूसरी सभा ग्रामीण इलाके में नौवां कुआं पर अखिलेश यादव सदस्य जिला पंचायत के आयोजन में होनी है।
  • श्री पाठक ने बताया शहरी क्षेत्र में स्वागत के लिए 19 पॉइंट चिन्हित किए गए हैं जिसमें हनुमानगढ़ी, बिड़ला मंदिर, टेढ़ी बाजार, रानोपाली, अवधपुरी कॉलोनी, बेनीगंज, पुलिस चौकी साहबगंज, साहबगंज राम जानकी मंदिर, आंख अस्पताल, रीड गंज, कोतवाली के पास, तोप वाली कोठी के सामने, चौक, सुभाष नगर, फतेहगंज, मकबरा, नाका हनुमानगढ़ी, नाका चुंगी, नवीन मंडी फ्लाईओवर।
  • ग्रामीण क्षेत्र में मऊ शिवाला, देवा इंटर कॉलेज, ग्राम उसुरू अमोना में छात्रों से संवाद, सरिया वा चौराहा, रानी बाजार नोेेवा कुआं, वारून चौराहा, कुचेरा सेवरा मोड़, इनायत नगर, मिल्कीपुर पेट्रोल पंप, मिल्कीपुर, बड़ी नहर, कुमारगंज है ! कांग्रेस प्रवक्ता ने साथ साथ यह भी बताया की कार्यक्रम के बाद प्रियंका गांधी सड़क मार्ग से अमेठी की तरफ प्रस्थान करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *