IMG 20240922 152647 450 - प्राचीन भीटा की भूमि के कुछ हिस्से पर जेसीबी द्वारा समतलीकरण करने और कब्जा करने का मामला, ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त।

प्राचीन भीटा की भूमि के कुछ हिस्से पर जेसीबी द्वारा समतलीकरण करने और कब्जा करने का मामला, ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त।

बीकापुर - अयोध्या

प्राचीन भीटा की भूमि के कुछ हिस्से पर जेसीबी द्वारा समतलीकरण करने और कब्जा करने का मामला, ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त।

IMG 20240922 152647 450 - प्राचीन भीटा की भूमि के कुछ हिस्से पर जेसीबी द्वारा समतलीकरण करने और कब्जा करने का मामला, ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त।

बीकापुर_अयोध्या।

अयोध्या जिले के विकासखंड बीकापुर क्षेत्र के बछरामपुर ग्राम पंचायत में स्थित प्राचीन भीटा की भूमि के कुछ हिस्से पर जेसीबी द्वारा समतलीकरण करने और कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है। मामले की शिकायत उप जिलाधिकारी के अलावा जनसुनवाई शिकायत पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत जिला अधिकारी और अन्य अधिकारियों से की गई है।

बताया जाता है कि बछरामपुर ग्राम पंचायत के खेमा सराय गांव के पास करीब 11 बीघा क्षेत्रफल में फैला प्राचीन टीला स्थित है।

ग्राम पंचायत निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य निसार अली, श्याम बहादुर द्वारा शिकायत पत्र में बताया गया है कि ग्राम पंचायत में स्थित गाटा संख्या 430(ग) राजस्व अभिलेखों में भीटा के खाते में दर्ज है। जिसका रकबा करीब 11 बीघा है। बताया कि गाटा संख्या 430 (ग) भीटा के रकवा के हिस्से में एक व्यक्ति द्वारा जेसीबी से खुदाई करके कब्जा किया जा रहा है। भीटा की जमीन में स्थित पेड़ भी नष्ट हो रहे हैं। 

यह भी बताया कि भीटा की सरकारी भूमि पर विकासखंड द्वारा मनरेगा योजना के तहत काफी संख्या में पौधारोपण भी कराया गया है। समतलीकरण किए जाने से रोपित किए गए कई छोटे-छोटे पेड़ नष्ट हो गए हैं। ग्रामीणों द्वारा भीटा पर इकट्ठा होकर आक्रोश जताया गया।

ब्लॉक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि मामला उनके भी संज्ञान में आया है। मामले की जांच करवा कर कार्रवाई कराई जाएगी। इस संबंध में तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है। राजस्व लेखपाल भीम सिंह को जांच के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *