301915082 811257446546652 4239025549695217465 n - प्राइवेट बस में की तोड़फोड़, ड्राइवर व कंडक्टर से की मारपीट

प्राइवेट बस में की तोड़फोड़, ड्राइवर व कंडक्टर से की मारपीट

तारुन-अयोध्या

प्राइवेट बस में की तोड़फोड़, ड्राइवर व कंडक्टर से की मारपीट

301915082 811257446546652 4239025549695217465 n - प्राइवेट बस में की तोड़फोड़, ड्राइवर व कंडक्टर से की मारपीट

तारुन-अयोध्या:-  बस संचालन को लेकर हुई मारपीट, प्राइवेट बस यू पी 42 बीटी 0296 में चंद्रिका गंज के पास की गई तोड़फोड़।

मंगलवार को दूसरे बस के संचालक ने अपने समर्थकों के साथ प्राइवेट बस में की है तोड़फोड़, ड्राइवर व कंडक्टर से की मारपीट। थाना तारुन के नन्सा बाजार के पास चंद्रिका गंज बाजार की है घटना, यात्रियों को लेकर जिला अंबेडकरनगर से लखनऊ जा रही थी बस, थाना तारुन में दूसरे बस मालिक अमित जायसवाल उनके भाई अंकित जायसवाल निवासी नंसा बाजार व अनिल उर्फ संजू पटेल निवासी खरगपुर थाना अहिरौली सहित 8 से 10 अज्ञात लोग ने बस को रुकवाकर बस को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिए व ड्राइवर, कन्डक्टर व खलासी पर पिस्टल लगा दिया, बस मालिक संतोष सिंह ने आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
संतोष सिंह निवासी देवगढ़ थाना महाराजगंज की है बस, जिसमें हुई है तोड़फोड़, बस मालिक संतोष सिंह ने लूटपाट की भी दिया है तहरीर, जांच में जुटी पुलिस, थानाध्यक्ष तारुन अशीष कुमार राय ने बताया तहरीर मिली है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *