प्रसूता की मौत पर कार्रवाई, अज्ञात डॉक्टर और स्टाफ पर केस दर्ज।
अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर जिले के मालीपुर थाना क्षेत्र के डिलीवरी के दौरान हुई प्रसूता की मौत के मामले में पुलिस ने पीएचसी तारा खुर्द के अज्ञात स्टाफ और डॉक्टर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में कल परिजनों ने डॉक्टर और अन्य स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए रोड जामकर हंगामा किया था।
बेवाना थाना क्षेत्र के कूड़ा मोहम्मद गढ़ निवासी 35 वर्षीय प्रभावती को प्रसव पीड़ा के बाद उसके परिजनों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारा खुर्द में भर्ती कराया। वहां उसका प्रसव हुआ, लेकिन प्रसव के बाद प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। प्रसूता की मौत की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान लोगों ने रोड जाम कर दिया। ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए, पीएचसी पर मौजूद कर्मचारी केंद्र छोड़कर भाग गए। मामले को तूल पकड़ता देख पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पीएचसी के अज्ञात डॉक्टर और स्टाफ पर केस दर्ज किया है।
एसओ मालीपुर शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।