%E0%A4%B9%E0%A5%89%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%BF%E0%A4%9F%E0%A4%B2 - प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

अम्बेडकर नगर - उत्तर प्रदेश

प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप।

हॉस्पिटल - प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप

अम्बेडकरनगर।
अम्बेडकरनगर जिले के बसखारी थाना इलाके के बसखारी में स्थित आयुष मल्टीपल हॉस्पिटल बसखारी में प्रसूता की ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई। प्रसूता की मौत की सूचना से गुस्साए परिजनों ने बसखारी में रोड जाम कर दिया हंगामा शुरू कर दिया। जाम की सूचना पर पंहुचे पुलिस ने लोगो को समझाबुझा कर जाम खोलवाया। पुलिस ने बताया कि मामले में परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज किया जाएगा।
बसखारी थाना इलाके के हरनीडीह निवासी 24 वर्षीय रीना कुमारी (पत्नी) अजय कुमार बसखारी थाना इलाके के बसखारी अकबरपुर रोड पर स्थित आयुष मल्टीप्ल हॉस्पिटल में प्रसव के लिए आई थी। जिसका आज प्रसव के कुछ समय बाद ही जच्चा बच्चा की मौत हो गयी। मौत की सूचना से गुस्साए परिजनों ने अकबरपुर बसखारी मार्ग को जाम कर दिया। मृतक के परिजनों का गुस्सा देख डॉक्टर अस्पताल छोड़कर भाग गया। जाम की सूचना पर पंहुचे सीओ और प्रभारी निरीक्षक ने लोगो को समझा बुझाकर जाम को खोलवाया। प्रभारी निरीक्षक संत सिंह ने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों से तहरीर लेकर कार्यवाही किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *