तहसील प्रशासन ने प्राथमिक विद्यालय की जमीन को कराया कब्जा मुक्त।
सोहावल_अयोध्या ।
प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर अवैध कब्जा मामले में आज तहसील प्रशासन ने अवैध कब्जेदारों से जमीन को कब्जा मुक्त कराया ।इस कब्जेदारी से सरकारी जमीन व गांव के लोगों का रास्ता भी बंद हो गया था जिसकी शिकायत ग्रामवासी जग प्रसाद ने तहसील दिवस में किया था।दिये गये शिकायती पत्र में आरोप लगाया था कि स्कूल की जमीन पर कुछ गांव के लोगो कब्जा कर लिया स उनके कारण गांव वालों का रास्ता भी बंद हो गया है। जिसका संज्ञान लेते हुए आज नायब तहसीलदार की अगुवाई में गठित टीम ने मौके पर पहुचकर जमीन का सीमांकन करते हुये अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया और भविष्य में इस पर कब्जा करने पर कार्यवाही की चेतावनी दिया गया है।इस बारे में पूछे जाने पर नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा ने बताया कि स्कूल सहित रास्ते की जमीन गाटा संख्या 2523 रकबा 10 एयर पर लगभग 2 महीने से गांव निवासी सूरज सिंह ने अवैध कब्जा किया था स जिसे हटवा दिया गया है।अब गांव वालों का रास्ता खुल गया है।