लखनऊ, यूपी
दूसरे राज्यों में फसे मजदूरों की वापसी के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर बैठक की… इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि… दूसरे प्रदेशों में उत्तर प्रदेश के जो भी श्रमिक और कामगार हैं उनको सुरक्षित घर वापस लाना सरकार की जिम्मेदारी है…उन्होंने कहा मार्च के अंतिम हफ्ते से शुरु हुआ ये सिलसिला सभी श्रमिकों की घर वापसी तक जारी रहेगा…मुख्यमंत्री ने ये उम्मीद जताई की जितनी तेजी से प्रवासी मजदूरों और कामगारों घर वापस लाने का काम चल रहा है…उससे यही उम्मीद लगा सकते है कि जल्द राज्य के सभी कामगार और श्रमिक अपने घर पर होंगे….
लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर अफसरों संग बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि दूसरे राज्यों की सरकारों से हमने अपने प्रदेश के श्रमिकों व कामगारों की सूची उपलब्ध कराने को कहा है…दूसरे राज्यों से सूची मिलते ही हम अपने प्रदेश के लोगों को लाने की तुरंत व्यवस्था कर रहे हैं…. मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि अभी तक दूसरे प्रदेशों से 30 हज़ार से अधिक प्रवासी श्रमिकों को वापस लाया जा चुका है…बता दें लॉकडाउन की वजह से उत्तर प्रदेश के बहुत सारे कामगार और श्रमिक दूसरे राज्यों में फसे हुए है…जिन्हें अब यूपी सरकार वापस लाने का काम कर रही है…सीएम योगी ने इसके लिए अलग से अधिकारियों को नियुक्त किया है जो अलग अलग राज्यों में फसे मजदूरों को घऱ वापस लाने का प्रयास कर रहै…इससे पहले यूपी सरकार ने कोटा में फंसे यूपी के छात्रों को भी विशेष बसों के जरिए उन्हें उनके घर पहुंचाया था।