प्रवासी परिवारों को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चन्द्र भानु पासवान ने बाटी ज़रूरी राशन सामग्री।

रुदौली - अयोध्या

20200423 060959 - प्रवासी परिवारों को जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चन्द्र भानु पासवान ने बाटी ज़रूरी राशन सामग्री।

✍महेंद्र कुमार, रुदौली

  • जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि चंद्रभान पासवान लॉकडाउन के चलते गरीब बेसहारा परिवारों को घरेलू आवश्यक सामान बांटने का कार्य कर रहे हैं। जिसमें अब तक रुदौली शहर तथा आस पास के ग्रामों में 50 परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाया जिससे किसी गरीब परिवार में भूख के कारण मौत न हो और न ही कोई महिला या बच्चा कुपोषड़ का शिकार हो।
  • इसी के साथ समाजसेवी प्रवासियों मजदूर के परिवारों को भी केंद्रित किए हुए है। ग्राम बनगांव एवं मांगी चांदपुर खरगूपुर बघेया में चंद्रभानु पासवान ने 50 प्रवासी तथा बेसहारा परिवारों को राशन सामग्री वितरित की।
  • जिससे कि प्रवासियों के परिवारों को लॉकडाउन के चलते भूखा न रहना पड़े। वितरण कार्य में सुनील पासवान मनीष पासवान भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *