प्रयास रहेगा 30 दिसम्बर तक बन जाये पूरा मंदिर : नृपेंद्र मिश्र
अयोध्या अयोध्या श्रीराम नगरी में राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा अयोध्या पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीरामलला का दर्शन पूजन किया। इससे पहले सर्किट हाउस में उन्होने पत्रकारों से कहा कि हम सब प्रयास रत हैं की पूरा मंदिर 30 दिसंबर 2024 तक कंप्लीट हो जाए। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि नृपेंद्र मिश्र मंदिर निर्माण समिति की बैठक को लेकर अयोध्या पहुंचे हैं। वह दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे हैं। आज पीएम के कार्यक्रम को लेकर बैठक संभव नहीं है। सोमवार को समिति की बैठक हो सकती है।