प्रयागराज हाईवे के किनारे कपड़े की दुकान एवं गोदाम में लगी आग।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले में बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर पारा बाजार में प्रयागराज हाईवे के किनारे कपड़े की दुकान एवं गोदाम में बीती गुरुवार की रात अज्ञात कारण से लगी आग को स्थानीय लोगों, पीआरबी पुलिस और फायर ब्रिगेड बीकापुर की टीम ने काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। आगजनी में साड़ियों के गोदाम में रखा करीब 10 लाख रुपए से अधिक की साड़ी, कपड़ा आदि सामान जलकर राख हो गया।
दुकान संचालक पीड़ित पंकज यादव निवासी मरुई सहाय सिंह बीकापुर द्वारा अज्ञात के खिलाफ बीकापुर कोतवाली में शिकायत देकर किया कार्यवाही करने की मांग की। आग लगने से दुकान गोदाम की दीवाल और छत को भी नुकसान पहुंचा है। आगजनी से पीड़ित दुकानदार द्वारा कपड़ा और साड़ियों को लाकर दुकान और गोदाम में रखा गया था। अभी दुकान का उद्घाटन होना बाकी था उद्घाटन के पहले ही आग लग गई। कोतवाली पुलिस द्वारा गंभीरता से जांच पड़ताल की जा रही है।