प्रभु झूलेलाल महोत्सव पर गाजे-बाजे के साथ निकाली गई शोभायात्रा।
अयोध्या।
अयोध्या में प्रभु झूलेलाल महोत्सव पर सोमवार को रामनगर स्थित नवल राम दरबार से गाजे-बाजे के साथ बहिराणा साहब की शोभायात्रा बड़ी ही धूमधाम से निकाली गई। महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व सांसद डॉ. निर्मल खत्री, सेवा सिंधु सेवा समिति के संरक्षक गिरधारी चावला, अध्यक्ष मोहन मध्यान व उपाध्यक्ष अमृत राजपाल ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को रवाना किया। शोभायात्रा में शामिल झांकियां लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र रहीं।
सिंधु सेवा समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि रामनगर से निकली प्रभु झूलेलाल की शोभायात्रा नाका, मकबरा, फतेहगंज, चौक, रिकाबगंज होते हुए रिकाबगंज हनुमानगढ़ी पर समाप्त हुई। शोभायात्रा के बाद गुप्तारघाट पर मुम्बई से आए कलाकारों ने भजन प्रस्तुत किए। इस मौके पर समाज के अग्रणी सिंधी सेंट्रल पंचायत के मुखिया ओम अंदानी, समिति में महामंत्री जय प्रकाश क्षेत्रपाल, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।