प्रभारी मंत्री ने मिल्कीपुर के पार्टी कार्यकर्ताओं से लिया फीडबैक।
मिल्कीपुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के आगमन से एक दिन पहले जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने मिल्कीपुर क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू हुए। उनके निराकरण हेतु संबंधित विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
प्रदेश के कृषि मंत्री एवं अयोध्या जिले के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने शुक्रवार को मिल्कीपुर ब्लाक सभागार में क्षेत्र के पार्टी कार्यकर्ताओं तथा विभिन्न विभागों की जिम्मेदार अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र की समस्याओं को लेकर फीडबैक लिया।
भागीपुर प्रधान प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि इनायत नगर से रेवती गंज बीकापुर मार्ग पर उनके गांव के पास 200 मी सड़क पर जल भराव की समस्या है कई बार शिकायतों के बावजूद भी किसी भी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा ध्यान नहीं दिया गया। जिस पर उन्होंने संबंधित विभाग अधिकारी को तत्काल सड़क दुरुस्त कराए जाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही विद्युत उपकेंद्र मिल्कीपुर और इनायत नगर सहित हैरिंग्टनगंज से जुड़े उपभोक्ताओं को 132 केवीए विद्युत केंद्र पर तैनात अवर अभियंता की लापरवाही के चलते निर्धारित रोस्टर के मुताबिक विद्युत आपूर्ति न मुहैया हो पाने की शिकायत की। जिस पर प्रभारी मंत्री ने और अभियंता को तत्काल विद्युत केंद्र से हटाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कई गांव से विभिन्न विभागों की शिकायतें पेश हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज सिंह, उप जिलाधिकारी राजीव रत्न सिंह सहित अन्य विभागों के जिम्मेदार अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
चोरी के सामान व तमंचे के साथ दो गिरफ्तार, दो दिन पूर्व हुई थी चोरी।… Read More
वाटर प्लांट में संदिग्ध परिस्थितों में मिला युवक का शव, परिजनों जताया हत्या का शक।… Read More
चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार। अम्बेडकर नगर। अम्बेडकर नगर जिले के जैतपुर थाना… Read More
पहलगाम की घटना के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन। अयोध्या। अयोध्या कश्मीर के पहलगाम… Read More
परिवार पर दबंगों का हमला,बच्चों के खेलने को लेकर हुआ था विवाद, मुकदमा दर्ज। बीकापुर_अयोध्या।… Read More
कॉलेज जा रहे छात्र को पिकअप ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में मेडिकल रेफर। बीकापुर_अयोध्या।… Read More