बीकापुर प्रधान संघ की बैठक हुई संपन्न।
बीकापुर अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड में अखिल भारतीय प्रधान संघ के तत्वाधान में सितंबर महीने में होने वाली पूर्वांचल सम्मेलन की तैयारी के निमित्त बीकापुर विकासखंड सभागार में शनिवार को संगठन की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकासखंड बीकापुर के करीब तीन दर्जन ग्राम प्रधानों ने शिरकत की।
चल रही बैठक में उस समय माहौल छा गया जब मलेथू कनक के ग्राम प्रधान राकेश यादव ने अपने ही सचिव पर मनमानी करने का आरोप लगाया। प्रधान संघ के पदाधिकारियों के आवाहन पर जब सचिव को तलब किया गया तो सचिव द्वारा परिवार रजिस्टर में अंकन को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई। नाराज ग्राम प्रधानों ने इसकी शिकायत खंड विकास अधिकारी से की तथा हड़बड़ी में लिए गए फैसले को पुनः वापस लेने की गुजारिश की।
प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विशाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सितंबर महीने में पूर्वांचल के 17 जनपदों के ग्राम प्रधानों का सम्मेलन होने जा रहा है जिसकी मेजबानी की जिम्मेदारी अयोध्या जनपद में स्थित संगठन की होनी है जिसके निमित्त बैठक में व्यापक चर्चा की गई।
बैठक में विशिष्ट अतिथि के रुप में दिगविज सिंह बुक्कू व प्रधान संघ अध्यक्ष विशाल सिंह, मुकुल आनंद, समेत करीब तीन दर्जन ग्राम प्रधान मौजूद रहे।