प्रधानाध्यापिका की पिटाई से छात्र हुआ जख्मी, कोतवाली में हुई शिकायत।

बीकापुर_अयोध्या।
कोतवाली अंतर्गत हरिगटन गंज शिक्षा क्षेत्र के परिषदीय प्राथमिक विद्यालय परसुही में कक्षा 4 के छात्र प्रतीक दुबे को स्कूल की प्रधानाध्यापिका द्वारा जोरदार थप्पड़ मारने का आरोप। थप्पड़ मारने के बाद छात्र गिरा कुर्सी पर। कुर्सी पर गिरने से छात्र का फटा सिर। मामले की जानकारी होने के बाद छात्र के पिता ने बीकापुर कोतवाली में तहरीर देकर की शिकायत।
खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश ने बताया कि प्रधानाध्यापिका से मांगा जाएगा स्पष्टीकरण, जांच करके की जाएगी कार्रवाई।