प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर हुआ धार्मिक अनुष्ठान।
बीकापुर_अयोध्या।
अयोध्या जिले के बीकापुर विकासखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 वे खजुराहट स्थित प्राचीन पौराणिक काकोर नाथ बाबा मंदिर में आयुष्मान प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से लाभान्वित लाभार्थी वर्ग की महिलाओं ने मंदिर में पूजा हवन करके प्रधानमंत्री के दीर्घायु की मंगल कामना किया। और विश्वकर्मा भगवान की भी पूजा अर्चना की गई।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह जी भी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हुए। पुरोहित द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजन खजुरहट प्रधान प्रतिनिधि पंकज सोनी, पवन चौरसिया, अमर बहादुर चौरसिया, गुड्डू उपाध्याय, रज्जू वर्मा, अंजनी उपाध्याय, जितेंद्र उपाध्याय सहित तमाम ग्रामीण और लाभार्थी वर्ग की महिलाएं मौजूद रही।